बिहार

bihar

Patna News: मसौढ़ी SDM प्रीति कुमारी के आश्वासन के बाद मान गए वकील, पिछले 8 दिनों से चल रहा धरना खत्म

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 8:02 PM IST

मसौढ़ी SDM प्रीति कुमारी

पटना:मसौढ़ी सिविल कोर्ट में पांच सूत्री मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन महाधरना समाप्त हो गया है. मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया. बताया जाता है कि मसौढ़ी सिविल कोर्ट में वकील अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर हमेशा विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं. ऐसे में आजिज होकर मसौढ़ी अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक गांधी मैदान मसौढ़ी में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए थे. इनकी मांगों में पांच सब जज एक्साईज कोर्ट, फैमिली कोर्ट समेत 5 सूत्री मांग थी. धरना का सोमवार को आठवां दिन था. ऐसे में एसडीएम प्रीति कुमारी धरना स्थल पर देर शाम पहुंचीं और धरना दे रहे लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जिले के वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाएंगी. इस आश्वासन पर सभी आंदोलन पर बैठे हुए लोगों ने महाधरना समाप्ति की घोषणा की. वहीं अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे महेंद्र सिंह अशोक ने कहा कि आज एसडीएम के आश्वासन पर हम सबों ने यह अनिश्चितकालीन धरना की समाप्त कर दिया है. लेकिन यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. जब तक मसौढ़ी सिविल कोर्ट में हमारे पांच सूत्री मांग पूरी नहीं हो जाती है आंदोलन चरणबद्ध होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details