बिहार

bihar

Lalu Yadav welcomed in Chapra

ETV Bharat / videos

Watch Video: छपरा में लोगों के बीच दिखा लालू का क्रेज, सेल्फी लेने की मची होड़ - लालू का पैतृक गांव फुलवरिया

By

Published : Aug 21, 2023, 5:41 PM IST

छपरा:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज अपने दलबल के साथ अपने पैतृक गांव गोपालगंज जिले के फुलवरिया के लिए पटना स्थित अपने आवास से रवाना हुए. इस दौरान जेपी सेतु, लालू यादव चौक, सोनपुर, दरियापुर, परसा चौक, सोनहो होते हुए लालू गोपालगंज के लिए रवाना हुए. वहीं जगह-जगह पर लोगों ने राजद सुप्रीमो के कारों के काफिले को रोककर उनका स्वागत किया. छपरा परसा थाना क्षेत्र के प्रसाद चौक पर स्थानीय लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो काफी संख्या में लोग परसा चौक पर एकत्रित हो गए और लालू यादव के आने का इंतजार करने लगे. जैसे ही लालू यादव का काफिला वहां से गुजरा काफी संख्या में लोगों को देखकर राजद सुप्रीमो ने खुद अपने काफिले को रुकवाया और लोगों से उनका हालचाल पूछा. इस दौरान लोगों के बीच लालू के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.गौरतलब है कि इलाज कराकर विदेश से लौटे लालू यादव काफी समय से आराम कर रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे वह एक बार फिर से सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. सोमवार को नाग पंचमी के अवसर पर अपने पैतृक गांव फुलवरिया पूजा करने जाने के क्रम में वे जिधर से भी गुजरे लोगों ने अपने प्रिय नेता का जमकर स्वागत किया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details