Patna News: बैंक लूट की योजना विफल, सहयोगी के साथ पूर्व मुखिया गिरफ्तार - IDBI bank robbery plan in patna
पटना:राजधानी पटना मेंबिहटा थाना इलाके अंतर्गत आईडीबीआई बैंक लूट की योजना विफल हो गई है. पुलिस ने आईडीबीआई बैंक से पूर्व मुखिया और उसके सहयोगी अपराधी को हथियार, डेढ़ लाख नगद रुपए और चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर सोमवार की सुबह से ही क्षेत्र के तमाम बैंकों का जायजा लिया जा रहा था. इसी दौरान बिहटा थानाक्षेत्र के अमहरा स्थित आईडीबीआई बैंक के पास जब हम लोग पहुंचे, तभी पुलिस को देखते ही बाइक सवार युवक भागने लगा. तभी पुलिस ने भाग रहे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर प्रखंड के पूर्व मुखिया उदय कुमार के घर पर छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस ,चार मोबाइल और डेढ़ लाख रुपया नगद बरामद किया. साथ ही पूर्व मुखिया उदय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.