सावन से पहले कजरी की पाती- 'पिया मेहंदी लिया द मोती झील से जाके साइकिल से ना' - kajri geet sawan wala
25 जुलाई रविवार से सावन का महीना शुरू हो जाएगा. ऐसे में ईटीवी भारत आपके लिए लेकर आया है सावन में गाया जानेवाला प्रसिद्ध लोक गीत कजरी. लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने अपनी सुरीली आवाज में कजरी गीत गाए और इसकी महत्ता को समझाया है.