नालंदा: खलिहान में आग लगने से गेहूं का बोझा जलकर राख - खलिहान में आग लगने से गेहूं का बोझा जलकर राख
नालंदा के द्वारका बीघा गांव के खलिहान में रखे गेहूं के बोझा में आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. वहीं, पीड़ित किसान मारकंडे सिंह और सुनीता देवी ने बताया कि खलिहान में गेहूं, मसूर, चना, खेसारी, का बोझा मैजिनी करने के लिए रखा हुआ था. गेहूं मैजने के दौरान डीजल इंजन मशीन से अचानक चिंगारी निकलने से खलिहान में रखे फसल में आग लग गई. आग इतनी भयानक फैल गई कि देखते ही देखते एक खलिहान से दूसरे खलिहान आग की चपेट में आ गई. सूचना मिलने के बाद तुरंत ग्रामीण ने दौड़ कर आग पर काबू पाते तब तक फसल जलकर स्वाहा हो गया.