पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि, विशेषज्ञों से जानें इसकी वजह और परिणाम
पटना: पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसका काफी प्रभाव लोगों पर देखने को मिल रहा है. आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. इसका अंसर महंगाई पर भी पड़ रहा है. ऐसे में पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ोतरी के पीछे वजह और इससे होने वाले परिणाम को लेकर हमने एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के आर्थिक विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. विद्यार्थी विकास, राजनीतिक व आर्थिक विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार के साथ खास परिचर्चा की.