EID Ul Fitr 2023: मसौढ़ी में ईद की धूम, गांधी मैदान में अदा की गई सामूहिक नमाज - ईद 2023
पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंंडल अंतर्गत गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की गई. मसौढ़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की गई. जहां पर पूरे मसौढ़ी के मुस्लिम समुदाय के लोग गांधी मैदान में एकजुट हुए. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस प्रशासन की ओर से भी भारी संख्या में मौजूदगी दिखी. आज ईद के मौके पर पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है. हर तरफ खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इससे पहले हर मस्जिदों में ईद गांवों में और खासकर मसौढ़ी के गांधी मैदान में सामूहिक ईद की नमाज पढ़ी गई. इन लोगों ने अपने सारे गुनाहों को कुबूल करते हुए तौबा करने के लिए अपने अल्लाह ताला से माफी की इबादत की. ऐसी मान्यता है कि पवित्र कुरान रमजान महीने में ही पहली बार उतारी गई थी. पैगंबर मोहम्मद के मक्का जाने के बाद मदीना में ईद का उत्सव शुरू हुआ था. अनुमंडल प्रशासन की टीम के साथ ही चिकित्सा टीम, फायर बिग्रेड की टीम एसजीएम प्रीति कुमारी, एएसपी शुभम आर्य, के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अलावे संसद पर पुरानी बाजार मस्जिद ईदगाह में नमाज पढ़ी गई.