नवादा: पढ़ लिखकर नौकरी नहीं, बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर रहे युवा - बेरोजगारी भत्ता
नवादा जिले में नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना के तहत छात्रों को लाभ दिया जा रहा है. वहीं, अब युवा पढ़ने के लिए ऋण लेने के वजाय बेरोजगारी भत्ता लेने में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. बता दें कि, पिछले 3 वर्षों में जहां बेरोजगारी भत्ता के लिए 11,610 आवेदन प्राप्त हुए हैं. साथ ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए महज 3493 आवेदन प्राप्त हुए हैं.