Vaishakhi 2023: वैशाख पर्व पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी, सत्तू और गुड़ समेत नए फसल किए दान - Vaishakhi 2023
पटना:राजधानी पटना मेंवैशाख महीने कासतुवानी का आज त्योहार है. वैशाख मास में आज के दिन कई श्रद्धालु गंगा नदी के सभी गंगा घाटों पर उमड़ी है. गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अहले सुबह ही पहुंचकर डुबकी लगानी शुरू कर दी. इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर का पूजा अर्चना किया. इस अवसर पर सभी लोग मिट्टी के बने पात्र में सत्तू,मीठा,और कई प्रकार के नई फसल भी दान पुण्य करते हैं. आज के दिन का गंगा में स्नान करने का बहुत महत्व माना जाता है. गंगा में स्नान के बाद सत्तू, आम, गुड़ तथा कई प्रकार की नई फसल भी प्रसाद के रूप में खाते है. वहीं आज के ही दिन में संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर का जन्मदिन और सिक्ख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी के महाराज खालसा पंथ का स्थापना दिवस है. इसलिए सिक्ख लोग भी इसे वैशाखी महोत्सव के रूप में मनाते हैं.