गंगा और गंडक नदी के संगम पर दिखा अद्भुत नजारा, 1.51 लाख दीप जलाकर मना दीपोत्सव - ETV Bihar News
सोनपुर में दीपावली की पूर्व संध्या पर गंगा और गंडक नदी के संगम स्थल पर दीपोत्सव का अद्भुत नजारा देखने को मिला (Sangam Deepotsav program of Ganga and Gandak river). बाबा हरिहरनाथ क्षेत्र के घाटों पर 1 लाख 51 हजार दीया एक साथ जलाया गया. जिसमें 35 हजार दीए नदी में जलाया गया, इसके लिए जिसके लिए 4 नाव को खास तौर से तैयार किया गया था. सोनपुर के नमामि गंगे घाट पर चारों नाव को पूरी तैयारी के साथ गंडक नदी में भेजा गया था. जिसपर मौजूद दीया को जलाकर गंडक नदी में प्रवाहित किया गया. इस तरह 35 हजार दिए गंडक नदी में छोड़े गए. इसके अलावे 1 लाख 20 हजार दीया को पुल घाट, नमामि गंगे घाट, काली घटा, कौनहारा घाट सहित आधे दर्जन घाटों पर प्रज्ज्वलित किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे समेत हजारों लोग मौजूद रहे. देखें वीडियो.