बिहार

bihar

Illegal liquor seized in Jamui

ETV Bharat / videos

Jamui Crime News: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त, आसनसोल से लखीसराय की जा रही थी तस्करी, दो गिरफ्तार - etv bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 12:54 PM IST

जमुई: उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर शाम जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई जमुई मुख्य मार्ग के डुमरी चेकपोस्ट के पास से अवैध शराब की खेप जब्त की है. जानकारी के अनुसार यह खेप पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लखीसराय ले जाया जा रहा था. उत्पाद विभाग जब्त शराब समेत वाहन को थाना ले गई है. उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में डुमरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच किया जा रहा था, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर एक टाटा मेगा वाहन को जांच के लिए रोका. जांच की गई तो उसमे 72 पेटी यानि 648 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया. मामले में चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.  गिरफ्तार चालक की पहचान नवादा जिले के थाली थाना क्षेत्र के हरना बेला गांव निवासी स्व.अलखदेव राजवंशी के पुत्र रवि कुमार और उपचालक नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव निवासी स्व.जानकी राजवंशी के पुत्र रामावतार राजवंशी के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई जमुई मुख्य मार्ग होकर मैजिक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप आसनसोल से लखीसराय ले जाया जा रहा था. जिसके बाद डुमरी चेकपोस्ट के पास वाहन जांच किया गया जिसमें से मैजिक पिकअप वाहन से 72 पेटी अंग्रेजी शराब लगभग 648 लीटर बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details