VIDEO: देखिए किस तरह फ्लाइट में हो रहा भोजपुरी में अनाउंसमेंट - भोजपुरी में स्वागत वार्ता
इंडिगो की एक फ्लाइट में क्रू मेंबर द्वारा भोजपूरी में अनाउंसमेंट चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें क्रू मेंबर फ्लाइट में मौजूद सभी विमानकर्मियों का परिचय भोजपुरी में कराता है. यात्रियोें का स्वागत भी भोजपुरी में ही करता है. वह पूछता भी है कि भोजपुरी ठीक बा?