Bhagalpur News: नवगछिया एसपी का ये अंदाज देखकर आप भी करेंगे सेल्यूट, देखिए VIDEO - नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज
भागलपुर:बिहार के भागलपुर में किसान अपराधियों के भय बिना अपने पके फसल की कटाई कर सुरक्षित घर ले जा सके, इसके लिए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बेलोरा दियारा में मोटरसाईकिल से कॉबिंग ऑपरेशन किया. साथ में कदवा ओपी थानाध्यक्ष नरेश कुमार और ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बल भी शामिल रही. ऑपरेशन के दौरान एसपी ने खेतों में काम कर रहे और बासावटों पर रह रहे किसानों के पास जाकर हालचाल जाना. जहां किसानों ने किसी तरह की अपराधिक गतिविधि नहीं होने की बात कही. एसपी ने किसानों से कहा कि भय मुक्त होकर अपनी फसल काटें, कहीं भी बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगे जाने की बात हो तो, फोन से अपराधियों का नाम और जगह बताएं, तुरंत पुलिस पहुंच कार्रवाई करेगी. बता दें कि दियारा में जब किसानों की फसल पकने लगती है तो वहां रंगदारी के लिए बदमाशों की गतिविधिया बढ़ने लगती है. जहां रंगदारी दिए जाने के बाद हीं किसानों को फसल काटने की धमकी दी जाती है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि अभी दियारा में सरसों और गेहूं की फसल पक रही है. अपराधियों द्वारा किसानों से रंगदारी या किसी प्रकार की कोई धमकी नहीं दी गई है.