पटना: छठ पर्व पर 'छठ पूजा पटना' नाम से ऐप लॉन्च, तैयारियों को लेकर प्रशासन मुस्तैद - chhath puja patna app launched for chhath in patna
पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस पर्व में छठ व्रतियों को घाट पर किसी प्रकार की समस्या ना हो इस बात को लेकर पटना के कलश में स्थित समाहरणालय कक्ष में छठ पर्व को लेकर 'छठ पूजा पटना' के नाम का एक ऐप का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी कुमार रवि, ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे.