बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहां.... सोनपुर मेले में मशहूर बॉलीवुड सिंगर जॉली मुखर्जी ने छेड़ा सूरों का जादू - world famous Sonepur Mela
वैशाली के विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में पहुंचे मशहूर बॉलीवुड सिंगर जॉली मुखर्जी (Bollywood Singer Jolly Mukherjee) ने अपने सुरों का जादू छेड़ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जॉली मुखर्जी ने गानों की शुरुआत खुद के गाए अपने सुपरहिट गाना "यम्मा यम्मा यह खूबसूरत समा, से की. इसके बाद उन्होंने आधे दर्जन के करीब हिंदी गाने गाए. उनके साथ उनकी पूरी टीम मुंबई से सोनपुर मेला पहुंची थी. जॉली मुखर्जी के गाने को सुनने के लिए पर्यटक विभाग का पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था. लोग सड़कों पर भी खड़ा होकर जॉली मुखर्जी के गीतों का आनंद ले रहे थे. काफी शानदार अंदाज में उन्होंने मंच से अपने गीतों की प्रस्तुति दी.