पटना में भाजपा की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं मौजूद - JP Nadda in Patna
पटना : भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी है. राजधानी पटना में संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं. देश भर से मोर्चा के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है. 700 से ज्यादा प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. पटना के ज्ञान भवन में संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर राजधानी पटना को दुल्हन की तरह सजाया गया है. खासतौर पर ज्ञान भवन को केसरिया रंग से रंग दिया गया है. देश भर से आए कार्यकर्ताओं के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. 200 विधानसभा क्षेत्रों में मोर्चे के सदस्यों को भेजा गया था.