Mann Ki Baat: विधायक रश्मि वर्मा के आवास पर कार्यकर्ताओं ने सुना PM Modi की मन की बात - बेतिया में मन की बात कार्यक्रम
बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सुना गया. इस दौरान विधायक भी कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनने पहुंचे, नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा के आवास पर प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुना गया. उन्होंने कहा कि विश्व का प्रथम व्यक्ति हो, या किसी ग्राम का अंतिम व्यक्ति, प्रधानमंत्री विभिन्न संचार माध्यमों से संपर्क रखते हैं. देश को ऐसा नेतृत्व मिला है, जिसने न सिर्फ भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को निखारा है, बल्कि विकास के नए आयामों को छूकर भारतीय परिवारों के रहन-सहन के स्तर को भी ऊंचा किया है. विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर मन की बात कार्यक्रम सुना गया विधायक रश्मि वर्मा ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात पूरे देश-विदेश में एक रिकार्ड स्थापित किया है. लाखों लोगों ने विभिन्न तरह से मन की बात को सुना.