356वां प्रकाश पर्वः पटना पहुंचने लगे श्रद्धालु, पटनासिटी के तख्त श्री हरमंदिर से एक जत्था दानापुर पहुंचा - Patna news
बिहार के पटना में शिख के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह (Guru Gobind Singh) के 356वां प्रकाश उत्सव (356th Prakash Utsav) को लेकर तैयारी तेज हो गई है. दूर-दराज से सिख श्रद्धालु पटना पहुंचने लगे हैं. रविवार को पटनासिटी के तख्त श्री हरमंदिर से एक जत्था दानापुर पहुंचा है. यहां सुबह सवेरे एक प्रभात फेरी भी निकाली गयी. 'वाहे गुरुजी खालसा, वाहे गुरुजी की फ़तेह' के गुणगान के साथ जत्था दानापुर के ऐतिहासिक हांडी साहेब गुरुद्वारा पहुंची. यहां उनका स्वागत फुल-मालों के साथ किया गया. गुरु हांड़ी साहेब में 25 दिसम्बर से लेकर 30 दिसम्बर तक कार्यक्रम चलेगा.