Fire In Purnea: आग की चपेट में आने से 13 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति स्वाहा - Purnea news
पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के चिरैया पंचायत के वार्ड नंबर 5 के वंगरौरा टोला में भीषण आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से अचानक एक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में 13 घरों को ले लिया. इस आग की चपेट में आने से लाखों की संपति का नुकसान हुआ है. दरअसल इन दिनों गर्मी के मौसम में पूर्णिया के क्षेत्र मे अगलगी की घटना रोज कहीं न कहीं घटित हो रही है. वंगरौरा टोला में लगी इस भीषण आग में लाखो रुपए कैश के साथ साथ घर मे रखा सुखा अनाज, कपड़ा,फर्नीचर, जेवर, बर्तन, कई कागजात, आदि जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि इस अगलगी में पांच परिवार के लगभग 13 घर जल कर राख हो गए. आग की लपेटें देख आनन फानन में लोग घरों से बाहर निकल आए और चीख पुकार मच गई. सूचना पर मौके पर अग्निशमन की टीम पहुंची और स्थानीयों के सहयोग से आग पर काबू पाया.