खगड़िया: मधुमक्खी पालन से युवा कर रहे लाखों की कमाई - Honey mission
इन दिनों खगड़िया में बाहर के जिलों से आकर युवा मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. इनका मानना है कि जिले में मक्के की फसल पर होने वाला परागकण मधुमक्खियों को आकर्षित करता है. इसीलिए यहां आकर मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. कम खर्च में प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा वर्ग मधुमक्खी पालन से अपनी बेरोजगारी दूर कर रहे हैं. जो युवा कम लागत का व्यवसाय करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए मधुमक्खी पालन फायदेमंद साबित हो रहा है.