छठ के समापन के बाद युवा मना रहे पिकनिक, डीजे की धुन पर झूमे - डीजे की धुन पर झूमें युवा
बेतिया में आस्था का महापर्व छठ के समापन के बाद युवा उमंग और सौहार्द के वातावरण में पिकनिक मना रहे हैं. पर्व के समापन के बाद स्थानीय बाजार के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहे में ऊंची कीमतों में मछली खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी गई. इस पर्व के दौरान युवा पीढ़ियों को डीजे की धुन के साथ झूमते भी देखा गया. देखें रिपोर्ट...