देखें वीडियो: बीच गंगा में छठ का गीत गाती महिलाएं - Ganges River of Patna
पटना: छठ पर्व में गीत-संगीत का खासा महत्व होता है. इसको लेकर पूरे सूबे में छठ गीतों की गूंज सुनाई पड़ रही है. गाजे-बाजे के साथ साथ लोग अपने घरों में भी छठी मइया की गीत गाती दिखाई पड़ रही हैं. आइये हम आपको दिखाते हैं बीच गंगा में महिलाओं को गाते हुए.