बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

RJD में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर कर रही हैं टिकट की दावेदारी, अब तक 100 से ज्यादा बायोडाटा जमा - बिहार विधानसभा चुनाव

By

Published : Sep 6, 2020, 2:28 PM IST

चुनाव में महिलाओं की भागीदारी को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं. बिहार की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी हाल के दिनों में बढ़ी है, फिर भी पुरुषों की तुलना में उनकी संख्या काफी कम है. पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में 28 महिलाओं ने जीत दर्ज की थी. जिनमें से 10 राष्ट्रीय जनता दल से थी. इस बार भी आरजेडी में महिलाएं टिकट दावेदारी के मामले में पुरुषों को टक्कर दे रही हैं. पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली महिलाओं ने इस बार के चुनाव में टिकटों की दावेदारी भी लगभग 50-50 के हिसाब से की है. पिछले कुछ चुनावों की तुलना करें तो साल 2005 में जहां 25 महिला प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई थी, वहीं 2010 में सबसे ज्यादा 37 महिलाएं जीतकर बिहार विधानसभा पहुंची. साल 2015 में 28 महिलाएं विभिन्न पार्टियों से जीतकर बिहार विधानसभा में पहुंची. इनमें से सबसे ज्यादा 10 महिलाएं राष्ट्रीय जनता दल से थी. आरजेडी ने साल 2015 के विधानसभा चुनाव में 10 महिलाओं को टिकट दिया था और सभी ने जीत हासिल की थी. यही वजह है कि इस बार भी महिलाएं ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं. पार्टी के दफ्तर में इन दिनों बड़ी संख्या में महिलाएं भी टिकट की दावेदारी के लिए पहुंच रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details