अपने हुनर से महिलाएं घर बैठे बन रहीं स्वावलंबी, दूसरों को भी दे रहीं रोजगार - Gaya
जिले के इकबालनगर मोहल्ले की महिलाएं घर बैठे ही अपने हुनर से कमाई कर रही हैं. वे आस-पास के इलाकों में बसे एक हजार परिवारों को रोजगार मुहैया करवा रही हैं. ये महिलाएं कंगन बनाने का काम कर रही हैं. इकबालनगर की लहठी बिहार के विभिन्न जिलों सहित और दूसरे राज्यो में निर्यात की जाती है.