बगीचे से मिली महिला के शव की हुई पहचान, पति पर हत्या का आरोप - औरंगाबाद
औरंगाबाद: जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज केशहर नदी के पास बगीचे से मिली महिला के शव की शिनाख्त हो गई है. मंगलवार को सन्देहास्पद स्थिति में शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने मदनपुर थाना पुलिस को सूचना दी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. महिला के भाई ने पति पर हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.