हम देते हैं नेपाल को तेल, फिर भी वहां सस्ता, यहां महंगा क्यों? समझिए - smuggling of petrol petrol smuggling petrol smuggling news
भारत का ही तेल नेपाल में है और हम ही उसकी तस्करी भी कर रहे हैं. वजह है नेपाल में भारत से सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा है. और तस्करी के लिए तरह तरह के तस्कर जतन भी कर रहे हैं. आजकल तस्कर गाड़ी में ही तेल भरवा लेते हैं ताकि किसी को शक ना हो.