भोजपुरः सालों से सड़क पर हो रहे जलजमाव ने लोगों का जीना किया मुहाल - बिहार न्यूज
भोजपुरः जिले के अखगांव बाजार में सड़कों पर वर्षों से हो रहे जलजमाव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव के कारण आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है. कई बार इसकी शिकायत यहां के जनप्रतिनिधि से की गई है, लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला. वहीं, सड़क किनारे के दुकानदारों का कहना है कि जलजमाव के कारण कोई इस मार्ग से नहीं आना चाहता है. ऐसे में हम लोगों की दुकानदारी पर बुरा असर पड़ रहा है.