बिन मौसम हुई बारिश से शहर के चौक-चौराहों पर भारी जलजमाव, नगर परिषद के दावे हुए खोखले - नाले की सफाई
मधेपुराः जिले में बुधवार की शाम हुई बारिश के कारण शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर बारिश का पानी जमा होने के कारण आवागमन काफी प्रभावित हुआ. वहीं, कई वाहन सड़क पर बने गड्ढे में फंसे नजर आए. नगर परिषद की ओर से नाले की साफ-सफाई को लेकर किए जा रहे दावे खोखले साबित हुए.