बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

मधेपुरा नगर परिषद की लापरवाही, 2 सालों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं वार्ड नंबर-21 के लोग - bihar news

By

Published : Mar 1, 2020, 8:46 AM IST

मधेपुराः नगर परिषद की लापरवाही के कारण शहर के वार्ड संख्या 21 के करीब 50 परिवार दो साल से नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. दरअसल यहां सड़क किनारे का नाला ओवरफ्लो होने के कारण मुहल्ले में गंदे पानी का जमाव हो गया है. ऐसे में नाले की सफाई नहीं होने के कारण नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. पीड़ित लोगों का कहना है कि जल निकासी नहीं होने के कारण वे लोग इसी गंदे पानी को खाने, पीने और नहाने में इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, मामले में नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने कहा कि शहर में बने नाले नदी से जुड़े नहीं है. इस कारण यह समस्या बनी हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 21 में टैंकर लगाकर गंदे पानी को निकालने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details