72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ETV भारत पर देखें वर्चुअल कवि सम्मेलन - kavi sammelan
पटना: पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. ईटीवी भारत ने दर्शकों के जज्बात को समझते हुए वर्चुअल कवि सम्मेलन किया. हमारे इस कवि सम्मेलन में फिलीपींस के मनीला से प्रिया शुक्ला, बिहार के हाजीपुर से बबिता सिंह, राजस्थान से सुरेन्द्र कुमार शर्मा और नई दिल्ली से विभा राज 'वैभवी' जुड़ी. इस दौरान कवियों ने अपने गीतों के जरिए देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.