बेतिया: जलजमाव और कीचड़ से नाराज ग्रामीण बोले- अब सड़क नहीं तो वोट नहीं
बेतिया जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह बैरिया प्रखंड का मलाही बलुआ पंचायत है. जहां के लोग कई वर्षों से जलजमाव और कीचड़ भरे सड़क पर चलने को मजबूर हैं. ग्रामीणों में नाराजगी है कि लोकसभा चुनाव से पहले जनप्रतिनिधियों ने वादा किया था कि सड़क का निर्माण हो जाएगा. लेकिन अभी तक इस सड़क का निर्माण तो दूर पहले से भी यह सड़क और बदतर हो गया है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया. उन्होंने मौजूदा बीजेपी विधायक नारायण शाह के खिलाफ नारेबाजी कर कहा कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें अपने पंचायत से बाहर करेंगे और वोट नहीं देंगे.