VIDEO: यहां बिहार पुलिस मुंह सूंघकर पकड़ती है शराबी.. 7 को दबोच भी लिया - Omicron Variants in india
देश दुनिया में ओमीक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) से हाहाकार मचा हुआ है. विशेषज्ञ मास्क पहनकर रहने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन वैशाली पुलिस को इससे कोई लेना देना नहीं. ड्रंक एंड ड्राइव अभियान (drunken driving campaign in Vaishali) को सफल बनाने के लिए पुलिस वाले शराब पीने वालों का मुंह सूंघ रहे हैं. एक दो नहीं बल्कि जो गुजर रहा है उसको रूकवाकर मुंह से शराब की दुर्गंध सूंघ रही है. खासबात ये है कि यहां पर बुधवार को डीएम ने शपथ दिलवाई थी लेकिन रात होते-होते ड्राइवर और कुछ लोग टल्ली मिले. देखें पूरी रिपोर्ट.