आदिवासी इलाकों में जागरूकता है पर संसाधन नहीं, पत्तों के मास्क से रोक रहे कोरोना ! - सखुआ के पत्तों का मास्क
कोरोना वायरस से बचने के लिये आपको किसी ने तीन परतों वाला मास्क पहनने की सलाह दी होगी, तो किसी ने एन-95 मास्क का भी जिक्र किया होगा. लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के बारे में जानने के बाद मुंगेर जिले के कुछ इलाकों में आदिवासियों ने सखुआ के पत्तों का ही मास्क बनाकर उसका उपयोग करना शुरू कर दिया है. देखिए ये रिपोर्ट.