बिहार पहुंचे मजदूरों का दर्द, बोले- नहीं की मिली सरकारी मदद, अब पैदल ही चले जाएंगे घर - bihar fights corona
पटना: देशभर के कई राज्यों में काम करने गए प्रवासी अब घर को लौट रहे हैं. लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशान हुए प्रवासियों ने प्रदेश वापसी पर सरकारी मदद मिले, ऐसी आस लगा रखी. लेकिन वापस लौट रहे मजदूर बताते हैं कि उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. देखिए, मजदूरों का दर्द...