लॉक डाउन के दूसरे दिन भी भागलपुर में नहीं दिखा कोई असर, SSP ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
भागलपुर: कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए बिहार सरकार ने पूरे राज्य भर में लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके बावजूद मंगलवार को भागलपुर में दिनभर लोग लॉक डाउन को तोड़ते नजर आए. मौके पर जिले के सीनियर एसपी आशीष भारती और सीटी डीएसपी राजवंश सिंह ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को लॉक डाउन के बारे में समझाया. वहीं, बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. एसएसपी ने कहा कि सरकार ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रतिष्ठान को छोड़कर बाकी सभी को बंद करने का निर्णय लिया गया है. उन्होनें लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की.