सारणः बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे तेजस्वी, बांटे रुपये - बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे तेजस्वी
बिहार के कई जिलों में इन दिनों बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना से रोड के रास्ते सारण जिले के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों का निरीक्षण करने पहुंचे. तेजस्वी भांगड़ा में ध्वस्त अप्रोच सड़क को देखने जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने मशरख प्रखंड के करण कुदरिया अंबेडकर चौक के पास ध्वस्त पुल के पास रूक कर लोगों की परेशानी जानी. साथ ही बाढ़ पीड़ितों की मदद करते हुए उनके बीच रुपये बांटे. नेता प्रतिपक्ष ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाढ़ से सब का हाल बेहाल है. खासकर गरीबों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. उन्होंने कहा कि अभी भी लगातार गंडक नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. सारण तटबंध टूटने से कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है और कई तटबंध टूटने की कगार पर हैं.