बांका: कोरोना वायरस से निपटने के लिए हड़ताली शिक्षकों ने चलाया जागरूकता अभियान - कोरोना वायरस जागरूकता अभियान
बांका: जिले में 26 दिनों से हड़ताल कर रहे नियोजित शिक्षकों ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. जहां शिक्षक कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में अभियान चला रहे हैं. शिक्षकों ने इस अभियान की शुरुआत जिले के बाराहाट प्रखंड से की है. जहां वे बाराहाट प्रखंड के मुख्य बाजार में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही, लोगों को हाथ धोने की सलाह देते हुए उनके बीच उपयोगी सामग्री बांट रहे हैं.