कोरोना से बचाव के लिए हड़ताली शिक्षक गांव-गांव जाकर लोगों को कर रहे जागरूक - रोहतास के सूर्यपुरा प्रखंड
रोहतास के सूर्यपुरा प्रखंड में कोरोनावायरस को लेकर हड़ताली शिक्षकों ने लोगों को जागरूक करने का फैसला किया है. हड़ताली शिक्षक अब गांव-गांव घूमकर लोगों को इससे बचाव के उपाय बता रहे हैं. इस दौरान शिक्षकों ने महिलाओं के बीच साबुन और सैनिटाइजर के इस्तेमाल का भी गुर सिखाया. साथ ही बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने साबुन से हाथ धोकर वहां मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों को भी उक्त विधि अपनाने की सलाह दी.