शिक्षक की अनोखी पहल, माइकिंग के जरिए स्कूल आने के लिए बच्चों को किया जागरुक
बिहार के दरभंगा में एक शिक्षक बच्चों को स्कूल आने के लिए अनोखे अंदाज में प्रेरित कर रहे हैं. कोरोना काल (Corona Period) में स्कूल लगभग डेढ़ साल तक बंद रहे जिसके बाद बच्चों की पढ़ाई में रुचि कम हो गई थी. ऐसे में शिक्षक ने माइकिंग के जरिये बच्चों को न सिर्फ जागरुक किया बल्कि विद्यालय की सफाई में भी जुट गए. जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो वे भी दंग रह गए. पढ़िए पूरी खबर..