बोले डिप्टी सीएम- बिहार में बाघों की है बहार, जरूर करने आएं दीदार - bihar tourism
पटना: इंटरनेशनल टाइगर-डे के मौके पर डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पटना जू का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि बिहार सरकार पहली बार इंटरनेशनल टाइगर-डे मना रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या अच्छी है. मैं आपके माध्यम से लोगों से अपील करता हूं कि वो जाड़े के मौसम में वाल्मिकी टाइगर रिजर्व जरूर आएं.