होली में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, मटका फोड़ कार्यक्रम में सुरक्षाबलों की तैनाती - सिटी एसपी जितेंद्र कुमार
पटना में होली के मौके पर शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण बनाने में पुलिस की बड़ी प्राथमिकता होती है. ऐसे में होली में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बैठक की. उन्होंने कहा कि होली में हुड़दंगी करने वालों की खैर नही है. इसके लिये एक्सपर्ट पुलिस टीम गठित की गई है. साथ ही होलिका दहन के समय स्थानीय थाना मौजूद रहेंगे. वहीं, जिस-जिस स्थानों पर मटका फोड़ कार्यक्रम है. वो स्थानीय थाना से लाइसेंस लेने का आदेश दिया गया है.जो संदिग्ध स्थान है उस जगह दंडाधिकारी के साथ सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी.