हड़ताली शिक्षक उड़ा रहे कोरोना एडवाइजरी का मजाक, सरकारी आदेश के बावजूद एकजुट हो किया प्रदर्शन
भागलपुर: कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए डीएम ने जिले में किसी भी सामूहिक गतिविधि पर रोक लगा दी है. लेकिन इस आदेश का असर हड़ताली शिक्षकों पर नहीं हो रहा है. दरअसल, सोमावार को भी सैकड़ों हड़ताली शिक्षक बड़ी संख्या में समाहरणालय परिसर में जुटे थे. प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने कोरोना को लेकर जारी किए गए एडवाइजरी का पालन भी नहीं किया. इस मामले में एडीएम ने कहा कि शिक्षकों को समझाया गया है. यह गंभीर मामला है. शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष से बात की जाएगी.