बोले थे- 'फिर आएंगे, तो अच्छे से करेंगे बात', कहां चले गए तुम सुशांत ? - sushant singh rajput death
सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को अलविदा कर चुके हैं. बिहार के रहने वाले सुशांत अपने पीछे कई फिल्मों के पर्दे पर जहां यादें छोड़ गए, तो वहीं रियल लाइफ में बिहार से उनसे जुड़ी कई यादें हैं. पिछली बार वो जब बिहार आए थे, तो उनके पिता केके सिंह ने बताया था कि बेटा बिहार के लोगों के लिए काम करने वाला है. यही उसका आगे का प्लान है. देखें, पूरी रिपोर्ट...