'मिथिला के लोग हवाई चप्पल पहन करेंगे हवाई यात्रा, जल्द शुरू होगा दरभंगा एयरपोर्ट' - विद्यापति एयरपोर्ट टर्मिनल
बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा का विद्यापति एयरपोर्ट टर्मिनल इसी महीने यानी जून में शुरू होने वाला था. कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉक डाउन के कारण काम पूरा होने में विलंब हो रहा है. लेकिन इस साल यहां से हवाई सेवा शुरू होने का सपना पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की दी हुई मिथिला को बड़ी सौगात है. इसके शुरू होने के बाद मिथिला के लोग हवाई चप्पल पहन कर हवाई यात्रा कर सकेंगे.