मोदी सरकार की नीति कोरोना संकट के लिए जिम्मेदार- डॉ. शकील अहमद - Corona infection
पटना: पूर्व मंत्री सह कांग्रेस नेता डॉ. शकील अहमद ने सोमवार को ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है. मोदी सरकार कोरोना संक्रमण रोकने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्यों को भरोसे में लिए बगैर पूरे देश में अव्यवस्थित तरीके से लॉकडाउन लागू कर दिया. देश में शुरुआत में कोरोना संक्रमण के कम सैंपल जांच को लेकर भी शकील अहमद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम कोरोना प्रसार का वाहक बना.