गया में जमीन के अंदर से आ रही आवाज, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो - बिहार न्यूज
बिहार (Bihar) के गया (Gaya) में पेड़ से पानी गिरने और पेड़ में आग धधकना का वीडियो खूब वायरल हुआ. अब एक बार फिर से एक ऐसा ही मामला समाने आया है, जिसे सुनकर आप अचरज में पड़ जाएंगे. जी हां गया में अब धरती से आवाज आने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.