बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

सारणः दोबारा बाढ़ आने से लोगों की बढ़ी परेशानी, मदद नहीं मिलने पर कहा- चुनाव का करेंगे बहिष्कार - बंगरा पंचयात

By

Published : Sep 30, 2020, 3:10 PM IST

बिहार में बेमौसम बरसात की वजह से नदियां उफान पर हैं. इससे कई जिले फिर से बाढ़ की चपेट में हैं. इसी कड़ी में मशरख प्रखंड क्षेत्र में फिर से बाढ़ के आने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घरों में पानी घुस जाने से लोग अपने घर को छोड़ विस्थापित होने को मजबूर हैं. मशरख प्रखंड के लोगों के चहरे पर विस्थापना का दर्द साफ देखने को मिल रहा है. पिछले महीने बाढ़ ने इस प्रखंड के कई गांवों में भारी तबाही मचाई थी. बाढ़ की वापसी के बाद लोग अपने सामान को लेकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं. मशरख प्रखंड के बंगरा पंचयात के चैनपुर, हंसापुर और चरिहारा के लोगों में सरकार के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से दूसरी बार बाढ़ आने की सूचना नहीं दी गई थी. साथ ही बाढ़ को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि बस वोट मांगने के समय आते हैं. अभी तक लोगों को प्रशासन की तरफ से किसी तरह की मदद नहीं मिली है. एक नाव तक की व्यवस्था नहीं की गई है. ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार के बाढ़ में भी सरकार की तरफ से मिलने वाली 600 रुपये की सहायता राशि भी लोगों को नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details