बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

ग्राउंड रिपोर्ट: दरभंगा के हायाघाट में बाढ़ की स्थिति विकराल, जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी - सिरिनिया महादलित टोले

By

Published : Aug 4, 2020, 5:11 PM IST

ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति पर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. दरभंगा के 18 में से 15 प्रखंडों की 196 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हैं. हमारे संवाददाता जब सबसे ज्यादा प्रभावित प्रखंडों में से एक हायाघाट के एक गांव पहुंचे तो वहां की तस्वीर पानी से जिंदगी की जंग लड़ रहे लोगों के दर्द को बयां करती नजर आई. मल्ही पट्टी दक्षिणी पंचायत के सिरिनिया महादलित टोले के लोग बाढ़ से पूरी तरह घिरे हुए हैं. उनकी झोपड़ियां पानी में समा चुकी हैं. लोग भोजन, पानी और पशुओं के चारे के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. यहां नाव के सहारे जिंदगी चल रही है. लोगों का आरोप है कि उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अब तक उन्हें पूछने नहीं आया है. महादलित टोले के रूदल राम ने बताया कि गांव में उनका घर पानी में डूब गया है. लोग रोड पर प्लास्टिक शीट तान कर रह रहे हैं. यहां जो लोग फंसे हुए हैं उनके लिए रोड पर से भोजन और पानी लाना पड़ता है. काफी तकलीफ में जिंदगी कट रही है. स्थानीय सुमेर राम ने बताया कि गांव पूरी तरह से डूबा हुआ है. जो लोग गांव में ऊंचे स्थान पर हैं उनको भी बहुत कठिनाई हो रही है. वे लोग लगभग 16 दिन से बाढ़ से घिरे हुए हैं, लेकिन कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी उन्हें पूछने नहीं आया

ABOUT THE AUTHOR

...view details