बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

दरभंगा एयरपोर्ट का 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा, साल के अंत तक शुरू होंगी अंतरराज्यीय उड़ानें - airport in darbhanga

By

Published : Aug 12, 2020, 8:07 PM IST

पटना और गया के बाद बिहार के दरभंगा में बहुप्रतीक्षित तीसरे एयरपोर्ट से उड़ानों की शुरुआत इस साल के अंत तक हो सकती है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय अक्टूबर से यहां से उड़ानों की शुरुआत की उम्मीद जता रहे हैं. फिलहाल वायुसेना के इस एयरपोर्ट को सिविल उड़ानों के लायक बनाने के लिए रनवे के सुदृढ़ीकरण और विद्यापति टर्मिनल के निर्माण का काम अंतिम चरण में है. दरभंगा एयरपोर्ट उत्तर बिहार के लोगों का वर्षों पुराना सपना है. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से उत्तर बिहार के कम से कम 20 जिलों के लोगों को फायदा होगा. पटना एयरपोर्ट पर लोगों की निर्भरता कम होगी और बिहार को एक नया एयर रूट मिल जाएगा. यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए सीधी उड़ानों का लाइसेंस स्पाइस जेट कंपनी को दिया गया है. ईटीवी भारत संवाददाता एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे. स्थानीय दीपक कुमार झा ने कहा कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने का इंतजार कई साल से है, लेकिन बहुत टाइम लग रहा है. उन्होंने कहा कि अभी ट्रेन से दिल्ली जाकर तुरंत वापस आने में भी 3 दिन लगते हैं. एयरपोर्ट शुरू होने पर इमरजेंसी का काम एक ही दिन में पूरा करके लोग दिल्ली से लौट आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details