कैमूरः भभुआ सीट से 4 बार विधायक रहे श्याम नारायण पांडेय की मनाई गई पु्ण्यतिथि - कैमूर
कैमूरः जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से श्याम नारायण पांडेय की पुण्यतिथि मनाई गई. श्याम नारायान पांडेय भभुआ विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रह चुके है. 19 फरवरी 1990 में उनका देहांत हो गया. इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष उमाकांत तिवारी ने बताया कि श्याम नारायण पांडेय अपनी ईमानदारी और निष्ठा के लिए जाने जाते थे. वह किसानों और आम जनता के लिए समर्पित रहते थे.